scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Elections: 'जिस दिन मुंह खोल दूंगा न...,' देखें बीजेपी पर हरक सिंह रावत का तीखा वार

Uttarakhand Elections: 'जिस दिन मुंह खोल दूंगा न...,' देखें बीजेपी पर हरक सिंह रावत का तीखा वार

बगावत का अंदेशा लगते ही उत्तराखंड बीजेपी ने रविवार की रात ही धामी कैबिनेट में मंत्री हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया है. आज दो तीन और विधायक हरक सिंह के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह अब फिर कांग्रेस में जा रहे हैं. इसको लेकर हरक सिंह रावत ने आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान हरक सिंह ने बीजेपी पर तीखे हमले किए हैं और बताया कि कैसे पिछली बार बीजेपी ने उनके माध्यम से टूट-फूट करवाई थी. इतना ही नहीं इस दौरान हरक सिंह ने अपने साथ दूसरे विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर भी बात की. देखिए.

Uttarakhand forest minister Harak Singh Rawat has been dismissed from the Cabinet, the Chief Minister's Office informed on Sunday. Harak Singh Rawat, MLA from Kotdwar, has also been expelled from the BJP for six years. During the exclusive conversation with Aajtak, Harak Singh made some scorching attacks on BJP. Watch.

Advertisement
Advertisement