scorecardresearch
 
Advertisement

Aaj ka Agenda: Uttarakhand में बगावत! Congress में अंदरूनी कलह के संकेत?

Aaj ka Agenda: Uttarakhand में बगावत! Congress में अंदरूनी कलह के संकेत?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. दरसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कांग्रेस संगठन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सूत्रों के अनुसार, हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं और वो 5 जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि हरीश रावत के हाल ही में एक ट्वीट किया जिसके बाद उत्तराखंड में सियासी संकट पैदा हो गया है और अब कांग्रेस डैमेज कंट्रोल के मोड में है. माना जा रहा है कि हरीश रावत तो मनाने में कांग्रेस ने कोशिशें तेज कर दी है. हरीश रावत ने एक दिन पहले ही कांग्रेस से मोहभंग, पार्टी में मगरमच्छ, आराम करने जैसे कई ट्विट करके पार्टी को चौंका दिया था. हरीश रावत हाल ही में पंजाब मसला सुलझाने को लेकर सुर्खियों मे रहे थे और अब वे खुद उत्तराखंड में उलझते नजर आ रहे हैं. सूत्रों से खबर है कि टिकट के बंटवारे को लेकर हरीश रावत नाराज चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि हरीश रावत खुद को सीएम का चेहरा घोषित करवाए जाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement