scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Chunav 2022: पिता की जीत के लिए जुबिन नौटियाल की मतदाताओं से सुरीली वोट अपील

Uttarakhand Chunav 2022: पिता की जीत के लिए जुबिन नौटियाल की मतदाताओं से सुरीली वोट अपील

उत्तराखंड में दिन चढ़ने के साथ भारी संख्या में लोग घरों से निकल रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक उत्तराखंड में 35 फीसदी वोट पड़े. नैनीताल, देहरादून में मतदान तेज हैं. इस बार उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की भी परीक्षा है. देहरादून की जनजातीय विधानसभा चकराता में वोटिंग जारी है. चकराता से बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के बेटे और बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने आजतक से खास बातचीत की है. भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के बेटे जुबिन नौटियाल पहुंचे जहाँ उन्हे मतदान केन्द्र पर ही मतदाताओं ने घेरा लिया और सेल्फियो का दौर शुरु कर दिया. वहीं, आजतक पर चकराता के मुद्दों पर बात करते हुए आजतक पर जुबिन नौटियाल ने मतदाताओं से सुरीली वोट अपील की. देखिए.

Voting kicked off on all assembly seats in Goa and Uttarakhand on Monday, along with 55 constituencies in Uttar Pradesh in the second phase of the Assembly elections. In this Uttarakhand polls, BJP candidate from Chakrata seat Ramsharan Nautiyal's son and Bollywood singer Jubin Nautiyal is campaigning for his father. Watch this video to know what Jubin Nautiyal said.

Advertisement
Advertisement