scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Polls: 'आरएसएस से ही उभरी आम आदमी पार्टी', प्रियंका गांधी का AAP पर वार

Uttarakhand Polls: 'आरएसएस से ही उभरी आम आदमी पार्टी', प्रियंका गांधी का AAP पर वार

उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और सभी पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं. पार्टी में बगावत और नाराजगी से जूझ रही प्रियंका गांधी भी पंजाब में सत्ता वापसी के जोर लगा रही हैं. आज फरीदकोट की चुनावी रैली में उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी में मिलीभगत का आरोप लगाया. पंजाब के कोटकपूरा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उभरी कहां से हैं? वो RSS से उभरी है. आम आदमी पार्टी के नेता खुद कहते हैं कि हम भाजपा से भी बड़े भाजपा हैं. वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि आप लोग मत भूलिए 2014 में बीजेपी के लोगों ने गुजरात मॉडल कहकर मूर्ख बनाया था. पंजाब की सरकार दिल्ली से नहीं चलनी चाहिए. किसान आंदोलन में कई किसानों की जान चली गई, लेकिन फिर भी आप लोग नहीं झुके. यही पंजाबियत है. देखें ये वीडियो.

Priyanka Gandhi Vadra launched a scathing attack on the Aam Aadmi Party during an election campaign in Kotkapura, Punjab. She said that Aam Aadmi Party emerged from the RSS. The leaders of the Aam Aadmi Party themselves say that we are a bigger BJP than BJP. On the other hand, taking a jibe at BJP, Priyanka said that in 2014, the people of BJP were fooled by the Gujarat model. Watch this video.

Advertisement
Advertisement