scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Elections: 'डीजल-पेट्रोल इतना महंगा BJP का ही इंजन हो गया ठप', देहरादून में बोलीं प्रियंका गांधी

Uttarakhand Elections: 'डीजल-पेट्रोल इतना महंगा BJP का ही इंजन हो गया ठप', देहरादून में बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस पार्टी आज उत्तराखंड के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है. इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली को संबोधित कर रही हैं. प्रियंका ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी ने पांच साल में हर वादे को तोड़ा है. प्रियंका ने यह भी कहा कि बीजेपी के राज में किसान, नौजवान और दलित सभी परेशान हैं .प्रियंका गांधी ने आगे कांग्रेस के नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का जिक्र करते हुए महिलाओं के मुद्दे उठाए. वह बोली किं महिलाएं ही महंगाई, समाज का बोझ उठाती हैं. कोरोना काल में आशा वक्र, आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में कोई काम नहीं किया. प्रियंका गांधी बोलीं डीजल-पेट्रोल इतना महंगा है कि BJP का ही इंजन ठप हो गया है. देखें आगे क्या बोलीं महासचिव.

Congress party is going to release its manifesto for Uttarakhand today. For this, Congress National General Secretary Priyanka Gandhi is addressing the virtual rally. Priyanka said that in Uttarakhand, BJP has broken every promise in five years. Priyanka also said that farmers, youth, and Dalits are all worried under the BJP rule. Attacking BJP, Priyanka Gandhi said that BJP has not done any work in Uttarakhand. Watch this video.

Advertisement
Advertisement