10 मार्च को विधानसभा चुनावों को नतीजे आएंगे लेकिन उससे पहले उत्तराखंड के एग्जिट पोल के नतीजे आज आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक इस बार बीजेपी उत्तराखंड में वापसी कर सकती है. इंडिया टुडे - एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में नतीजे सामने आये हैं कि इन चुनावों में 70 में से 36-46 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. ये बहुत बड़ा आंकड़ा है. इस पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इंडिया टुडे के अलावा कई एग्जिट पोल सामने आये हैं, सब में आंकड़े तो अलग हैं लेकिन इसका विश्वास है कि 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो इससे कहीं ज्यादा सीटें आएंगी और प्रचंड बहुमत मिलेगा. देखें और क्या बोले धामी.
According to the exit polls of India Today - Axis My India, this time BJP can make a comeback in Uttarakhand. BJP can get 36-46 seats out of 70 seats in Uttarakhand. Dhami said he is sure that when the results come on March 10, BJP will win even more seats. watch the full video.