scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Exit Polls 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को जबरदस्त जीत का अनुमान... 70 में से मिल सकती हैं 36-46 सीटें!

Uttarakhand Exit Polls 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को जबरदस्त जीत का अनुमान... 70 में से मिल सकती हैं 36-46 सीटें!

गोवा की ही तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस बराबर सीटों के साथ आमने सामने दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिल सकते है, जबकि कांग्रेस को 40 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 20 से 30 सीटें जा सकती हैं. इस वीडियो में देखें कि क्या कहते हैं आज तक के उत्तराखंड के एग्जिट पोल और एक्सपर्ट्स की राय.

Uttarakhand Exit Polls 2022: The India Today-Axis My India exit poll has predicted 44 per cent of the total vote share for BJP in Uttarakhand, with 36-46 seats. Watch Aaj Tak Exit Poll in this video to know exact number of seats for the other parties.

Advertisement
Advertisement