scorecardresearch
 
Advertisement

देवस्थानम बोर्ड: साधु-संतों के विरोध के सामने झुकी Uttarakhand Governemnt, BJP का एक और चुनावी 'रोल बैक'?

देवस्थानम बोर्ड: साधु-संतों के विरोध के सामने झुकी Uttarakhand Governemnt, BJP का एक और चुनावी 'रोल बैक'?

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला कर लिया है. 2019 से ही चारधामों समेत उत्तराखंड के 51 मंदिरों का प्रबंधन देवस्थानम बोर्ड करता था. लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार का ये फैसला हिंदू संगठनों, मंदिरों के पुरोहितों और साधु-संतों को पसंद नहीं था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 2019 के फैसले को बदलने का ऐलान किया है. उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही हिंदू संगठन ये सवाल उठा रहे थे कि हिंदू मंदिरों को ही सरकारी नियंत्रण में क्यों लिया जाता है? अपने ही बनाए कानून को वापस लेकर बीजेपी सरकार ने लेकर मुद्दे को शांत करने की कोशिश की है. देखिए.

The Uttarakhand government has decided to dissolve the Devasthanam Board. Since 2019, the Devasthanam Board used to manage 51 temples of Uttarakhand including Chardham. But this decision of the BJP government of the state was not welcomed by Hindu organizations, temple priests and saints. Thus Uttarakhand government has withdrawn the Devasthanam Board. Watch.

Advertisement
Advertisement