नतीजों से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की है. एग्जिट पोल की मानें तो उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है, हर किसी की नज़र अब नतीजों पर है. चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत ने पार्टी का नेतृत्व किया. चुनाव नतीजों को लेकर आजतक से हरीश रावत ने कहा कि पूरे तौर पर कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उत्तराखंड में कांग्रेस को एक स्पष्ट बहुमत मिलने वाली है. हरीश रावत ने कहा कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया था और 14 तारीख को उत्तराखंड ने परिवर्तन के लिए वोट दिया.