scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Elections: क्या कांग्रेस में करेंगे हरक सिंह का स्वागत? हरीश रावत ने दिया जवाब

Uttarakhand Elections: क्या कांग्रेस में करेंगे हरक सिंह का स्वागत? हरीश रावत ने दिया जवाब

चुनावी शंखनाद के बाद से चुनावी राज्यों में हलचल तेज है. यूपी बीजेपी में जो भागमभाग मची वो तस्वीर अब उत्तराखंड से भी आने लगी है. यूपी में बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह जैसे मंत्री समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए तो आज उत्तराखंड में बीजेपी के सीनियर नेता हरक सिंह रावत कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं. हरक सिंह रावत ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. अब इसको लेकर आजतक ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत से बात की है. इस दौरान हरीश रावत से पूछा गया कि क्या हरक सिंह का कांग्रेस पार्टी स्वागत करेगी? देखें इसपर क्या जवाब मिला.

As the dates for assembly elections have been announced, the leaders have now started to switch the parties from Uttar Pradesh to Uttarakhand. Harak Singh Rawat has been sacked from the BJP and is likely to join the Congress. Here is what Harish Rawat has to say on this issue.

Advertisement
Advertisement