समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दो उम्मदीवारों की सूची जारी की है. इसमें अखिलेश यादव को आजमगढ़ सीट और मोहम्मद आजम खान को रामपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है. अखिलेश यादव के बारे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने पिता मुलायम सिंह यादव की सीट यानी आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. अन्य खबरों के लिए देखें ये पूरा वीडियो.
The Samajwadi Party has released the list of two candidates in which party chief Akhilesh Yadav got ticket from Azamgarh and senior party leader Mohammad Azam Khan from Rampur seat in Uttar Pradesh. Also, the Samajwadi Party declared its list of 40 star campaigners for the Lok Sabha elections in which there was no mention of party patron Mulayam Singh Yadav. Watch this video for more details.