scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: भव्य नामांकन, बीजेपी और एनडीए नेताओं का लगेगा जमावड़ा

10 मिनट 50 खबरें: भव्य नामांकन, बीजेपी और एनडीए नेताओं का लगेगा जमावड़ा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नामांकन भव्य होने वाला है. अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर एनडीए गठबंधन पार्टी के बड़े नेता मौजूद होंगे. नामांकन से पहले शाह अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. सरदार पटेल की मूर्ति के पास से शुरु होगा कार्यक्रम. रोड शो में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस मौके पर अकाली दल से प्रकाश बादल, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान विशेष तौर पर नामांकन के समय मौजूद रहेंगे. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

The Bharatiya Janata Party(BJP) chief Amit Shah will file his nomination from Gandhinagar for Lok Sabha elections on Saturday. Shah is scheduled to hold a mega roadshow in Ahmedabad before the nomination. Several BJP leaders, including Gujarat CM Vijay Rupani, state BJP incharge Om Mathur among others, will accompany him. Also, Shiromani Akali Dal leader Parkash Singh Badal, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, Ram Vilas Paswan and several other leaders will be accompanying him for his nomination filing in Gandhinagar. Watch this video for the top headlines.

Advertisement
Advertisement