scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: मिशन 2019 के लिए आज से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा

10 मिनट 50 खबरें: मिशन 2019 के लिए आज से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा

2019 लोकसभा चुनाव के लिए आज से भारतीय जनता पार्टी का विजय संकल्प सभा अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत मंत्रियों समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता देश भर में एक साथ रैली और जनसभा करेंगे. पश्चिम यूपी के सहारनपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अभियान का आगाज करेंगे. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगरा में हुंकार भरेंगे. पार्टी 24 और 26 मार्च को 'विजय संकल्प सभा' के माध्यम से 2019 लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी. इस वीडियो में देखें अब तक की सभी बड़ी ख़बरें एकसाथ.

The Bharatiya Janata Party(BJP) will kickstart the Vijay Sankalp Yatra from Sunday. With Lok Sabha elections round the corner, the BJP will hold nearly 500 rallies and public meetings all across the country. Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath is scheduled to hold a rally in Saharanpur whereas BJP president Amit Shah will address the public in Agra. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement