चुनाव नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन विपक्ष नतीजों का इंतजार करने की बजाय EVM-EVM कर रहा है. इसीलिए एग्जिट पोल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी के दावों से विपक्ष में हलचल मची हुई है. वही रिजल्ट से पहले कहीं जश्न शुरू हो गया है तो कहीं पूजा अर्चना का दौर जारी है. मतगणना के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. कल देशभर में वोटों की गिनती होगी, उससे पहले पूरे देश में जहां-जहां स्ट्रॉन्ग रूम हैं, वहां सुरक्षा चाक चौबंद हैं. सभी दल ईवीएम पर नज़र गड़ाए हुए हैं. देखें 10 मिनट में 50 खबरें.