scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: अब मेनका गांधी ने वोटर्स को ABCD का गणित समझाकर धमकाया

10 मिनट 50 खबरें: अब मेनका गांधी ने वोटर्स को ABCD का गणित समझाकर धमकाया

सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार मेनका गांधी ने मतदाताओं को एक बार चेतावनी दी है. केंद्रीय मंत्री ने सुल्तानपुर में एक रैली में मतदाताओं से कहा कि जिस गांव से 80 % वोट मिलेगा वो A कैटेगरी में होगा. जिस गांव से 60% वोट मिलेगा वो B में होगा और जिस गांव से 50 % वोट  मिलेगा वो C में होगा. वहीं जिस गांव से 50% से कम वोट मिलेगा उसका तो आप समझ गए होंगे. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

Union Minister and BJP candidate from Sultanpur Maneka Gandhi has made another controversial statement on Sunday. While addressing a rally in Sultanpur, she announced the ABCD category system to demarcate voters and accordingly reward them after the elections. Listen in to what Maneka Gandhi has said to the voters. Also, watch this video for the top headlines.

Advertisement
Advertisement