लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण की वोटिंग के बाद अब राजनीतिक दलों ने सातवें और आखिरी चरण में होने वाली सीटों पर प्रचार तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों में करेंगे चुनावी रैलियां. मध्य प्रदेश के रतलाम में सुबह 11 बजे होगी पीएम मोदी की पहली रैली, दोपहर ढाई बजे हिमाचल के सोलन में और शाम चार बजे पंजाब के बठिंडा में जनसभा को करेंगे संबोधित. पश्चिम बंगाल में आज तीन रैलियों के जरिए दमखम दिखाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. दक्षिणी 24 परगना में दो और उत्तरी 24 परगना में करेंगे 1 रैली को संबोधित.
In the last phase of Lok Sabha election 2019, the Bharatiya Janata Party(BJP) has escalated their election campaign. Prime Minister Narendra Modi will campaign for BJP in Madhya Pradesh, Himachal Pradesh and Punjab today. While, Bharatiya Janata Party(BJP) chief Amit Shah will hold three election rallies in the home turf of Mamata Banerjee. He is scheduled to address two rallies in South 24 Parganas district of West Bengal and one in North 24 Parganas district. Watch the top headlines here.