scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: प्रचंड जीत के बाद मोदी के जनता से 3 वचन

10 मिनट 50 खबरें: प्रचंड जीत के बाद मोदी के जनता से 3 वचन

2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में जातिगत वोट बैंक वाली सारी पार्टियों का सफाया हो गया. यहां तक कि यूपी में सामाजिक समीकरण बनाने वाली समाजवादी पार्टी और बीएसपी के महागठबंधन की धज्जियां उड़ गईं. दोनों पार्टियों ने कुछ सीटें तो जरूर जीतीं, लेकिन उम्मीद से काफी खराब उनका प्रदर्शन रहा. ऐतिहासिक विजय के बाद पीएम मोदी बहुत जल्द ही दूसरी बार अपने पद की शपथ लेंगे. उससे पहले मोदी ने बीजेपी दफ्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसमें उन्होंने देश की जनता से तीन वचन किए. क्या हैं उनके ये वचन हैं जानने के लिए देखें या वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday led his Bharatiya Janata Party(BJP) to a massive victory for a second term in office. The Bharatiya Janata Party led NDA got an absolute majority bagging 348 seats. Addressing a gathering of thousands of BJP workers and well wishers, PM Modi thanked them and made three promises to the entire country. What are they, find out in this video.

Advertisement
Advertisement