आज पहले चरण का चुनाव हो गया. 91 सीटों के लिए वोटिंग हो गई. इस मतदान में सबसे ज्यादा बढ़चढकर हिस्सा लिया पश्चिम बंगाल के लोगों ने लेकिन लोगों की निगाहें टिकी रहीं उत्तर प्रदेश पर जहां 8 सीटों पर वोटिग 60 फीसदी से ज्यादा हुई. बीच मतदान में हिंदू मुसलमान भी हुआ. अली बनाम बजरंग बली हुआ. कहीं भगवा तो कहीं फतवा की बात हुई. तो इन सबके बीच सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा सत्ता मिलेगी.
Today the first phase voting done. The people of West Bengal took the most part in this poll, but the eyes of the people remained in Uttar Pradesh, where the voting was more than 60 percent in 8 seats. There were also Hindu Muslims in the middle of voting. Ali vs Bajrang Bali. Somewhere they talk about saffron and somewhere about fatwa. So there is a question among all that Prime Minister Modi will get power again.