बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को शायद यकीन हो चला है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तय है. उनका अंदाज बदल गया है. भाषणों में वादों और दावों का तरीका बदल गया है. तमाम नीतियां उन्होंने बना ली हैं. अपना एजेंडा, अपना टारगेट भी उन्होंने तय कर लिया है. तो देखिए देश की कौन सी 15 बड़ी समस्याएं हैं मोदी के टारगेट पर.