PM Modi on BJP Victory: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के आज नतीजे आ रहे हैं. पांच में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत की परचम लहराया है. लेकिन सबसे खास और सबसे बड़ी जीत उत्तर प्रदेश की मानी जा रही है. क्योंकि पिछले सारे मिथक और सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कई दशकों बाद यूपी में लगातार दूसरी बार कोई सरकार खुद को दोहरा रही है. इस जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी माताओं बहनों ने जिस प्रकार बीजेपी को समर्थन दिया है वो अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है. पीएम ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि होली 10 मार्च से शुरू हो जाएगी और सभी कार्यकर्ताओं ने इस वायदे को निभाया है. देखिए.
Bhartiya Janata Party's registered victory in 4 states in the 2022 Assembly Elections. PM Modi expressed his gratitude to all the party workers and voters at the BJP headquarters in Delhi. PM said that today is a day of excitement, a day of celebration. This festival is for the democracy of India. Watch this full speech of PM Modi.