बीजेपी कर रही है नमो नमो. पार्टी का दावा है कि पूरे देश में नमो यानी नरेंद्र मोदी की हवा चल रही है । सट्टा बाज़ार को भी मोदी ही सत्ता के सबसे बड़े खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं, लेकिन, विरोधी हैं कि उन्हें मोदी की महिमा कहीं नहीं दिख रही. विरोधियों का दावा है कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी पीएम इन वेटिंग ही रह जाएंगे. ये दावा करने वाले विरोधी मोदी की शख्सियत को ही उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा बता रहे हैं. मोदी के विरोधी मानते हैं कि BJP के सबसे बड़े नेता की सात कमजोरियां उनकी दुश्मन बनी हुई हैं. ये कमजोरियां उन्हें पीएम पद तक नहीं पहुंचने देंगी.