जब वक्त बीतता है तो उम्र भी बढ़ती है. ये दुनिया का शाश्वत सत्य है, सिवाय बिहार के कुछ बाहुबलियों के. कभी उनके इशारे के बगैर इलाके में पत्ता तक नहीं हिलता था, लेकिन उनकी उम्र भी उनकी चाहतों की गुलाम मालूम पड़ती है. चुनावी दौर में साधु यादव और अनंत सिंह जैसे नेताओं की सही उम्र का पता लगाना टेढ़ी खीर से कतई कम नहीं है.