नरेंद्र मोदी को इस कदर तिलमिलाते आपने कम देखा होगा. सोनिया गांधी ने राजकोट में जो सवाल उठाए थे उसके जवाब में मोदी ने कांग्रेस की तरफ इतने सवाल उछाल दिए हैं कि वो पार्टी दम साध कर बैठ गई है. मोदी के वो पांच सवाल जिनके जवाब पर गुजरात की सत्ता तय होनी है.