लोकतंत्र में लोगों का मिजाज जानना एक मुश्किल काम है. सभी की चाहत अलग होती है, सभी की सोच अलग होती है. जाहिर है लोग चुनाव में किन मुद्दों पर और किस पार्टी को वोट देंगे ऐसे सवालों का जवाब पाना आसान नहीं. लेकिन ये भी सच है कि चुनाव से पहले अब लोगों ने अपना मन तो बना ही लिया है और इसीलिए आजतक-इंडिया टुडे-मेल टुडे-ओआरजी ने सर्वे किया. चारों राज्यों के 15 फीसदी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के मन को टटोला गया. सर्वे के अनुसार इन चुनावों में ममता और जयललिता का डंका बजेगा.