scorecardresearch
 
Advertisement

अबकी बार... हरियाणा में 'खिचड़ी' सरकार?

अबकी बार... हरियाणा में 'खिचड़ी' सरकार?

हरियाणा पर आज जबरदस्त हलचल का दिन है. त्रिशंकु विधानसभा की वजह से नई सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. आंकड़े जुटाने की जबरदस्त कवायद चल रही है. बीजेपी निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने में जुटी है. निर्दलीय विधायक हरियाणा भवन में ठहरे हैं. बीजेपी के रणनीतिकार लगातार उनके संपर्क में है. दिल्ली में ही दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की भी बैठक हो रही है जहां आगे की रणनीति तय होगी. उधर कांग्रेस में भी जबरदस्त हलचल है. पार्टी नेतृत्व ने फैसले के लिए भूपेंद्र हुड्डा को अधिकृत तो कर दिया है. लेकिन थिक टैंक की बैठक में अगली रणनीति पर चर्चा भी हो रही है. लेकिन इस वक्त की सबसे बडी खबर ये है कि 7 में से पांच निर्दलीय विधायकों का समर्थन बीजेपी को हासिल हो गया है.

The political game is on stir in Haryana, as the mandate of assembly elections is triangular. BJP is trying to get the support of Independent MLAs to form the government. Independent MLAs are staying in Haryana Bhavan. Meanwhile, Manohar Lal Khattar claims to form government again in Haryana. Watch video.

Advertisement
Advertisement