बीजेपी(BJP) ने गुरदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल को चुनावी मैदान में उतारा है. सनी देओल ने गुरुवार को चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. इसी बीच सनी देओल ने आजतक के साथ राजनीतिक एंट्री, गुरदासपुर समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. सनी देओल ने कहा, "मैं गुरदासपुर की जनता के साथ रहने आया हूं. मेहनत करके काम करूंगा. मैं राजनीति नहीं जानता लेकिन मेरा दिल सच्चा है, मेरी नियत अच्छी है. मेरी जीत मोदी जी की जीत है. मोदी जी जीतेंगे तो सब खुश रहेंगे." देखें आजतक संवाददाता अशोक सिंघल की सनी देओल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.
Sunny Deol, Bollywood actor and Bharatiya Janata Party candidate from Gurdaspur Lok Sabha seat, speaks exclusively with AajTak over various issues including joining politics, PM Narendra Modi and Gurdaspur. Sunny Deol said he has joined politics tpo serve the people of the nation and that is the sole motive. Talking about PM Narendra Modi, Sunny Deol said under his able leadership our country will go ahead. Watch the exclusive interview here.