दिल्ली वाले सात का कहर देख चुके हैं. मोदी लहर में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. यहां तक की कांग्रेस भी उससे कहीं आगे हैं. लेकिन अगर ये सात का कहर 70 में भी नजर आया तो फिर आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में टिकना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल दिल्ली की 70 में से 65 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक सात लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 70 में से 65 विधानसभा सीटें ऐसी थी जहां मतदाताओं ने मोदी पर भरोसा दिखाया और बीजेपी को वोट दिया है.
Delhi has witnessed the massive win of seven candidates of BJP. In the Modi wave, Aam Aadmi Party was seen shattered, completely, even the Congress is ahead with huge difference. After the Lok Sabha election now attraction is drawn towards the Assembly Elections of Delhi where Aam Aadmi Party will have to face 70 candidates. BJP has received huge number of votes in 65 out of 70 assembly constituencies of Delhi. In 65 out of 70 assembly constituencies which is combined into 7 lok sabha seats, voters of Delhi has shown their trust on BJP and Narendra Modi as per the data of Election Commission.