दिल्ली में अगले पांच साल फिर से केजरीवाल। जनता ने अपना फैसला तो सुना दिया है लेकिन इस फैसले की गूंज अब दूसरे राज्यों में अपना असर दिखाने लगी है. विपक्ष को अपनी जीत के लिए आइडिया मिल गया है और अब विपक्षी नेताओं को लगने लगा है कि बीजेपी की हार की शुरुआत हो चुकी है जो दिल्ली से आगे बढ़ते हुए दूसरे राज्यों तक फैलेगी. सबसे मुखर आवाज शरद पवार और तेजस्वी यादव की सुनाई दे रही है.
Emboldened by their sweeping victory in the 2020 Delhi Assembly elections, the Aam Aadmi Party (AAP) is now aiming to assert its presence in several other states. Maharashtra, too, is on their radar. With hopes renewed by their win in the national capital, AAP has decided to fight all forthcoming local elections. They will be starting by fielding candidates in the upcoming Navi Mumbai civic body polls that will be held in 2020.