scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: दिलचस्प हुआ दिल्ली का सियासी संग्राम

आओ बहस करें: दिलचस्प हुआ दिल्ली का सियासी संग्राम

दिल्ली की चुनावी तस्वीर अब साफ हो चुकी है. यकिनन दिल्ली के संसदीय चुनाव दिलचस्व होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव और उम्मीदवारों को ले कर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब दिल्ली में वोटिंग 12 मई को होनी है. इस बार के दिल्ली चुनाव में सात सीटों के लिए नामी गिरामी महारथी मैदान मैं हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की बात करें तो इस बार यहां मामला काफी रोचक है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के दो हेवीवेट आमने सामने हैं जिसमें बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और आप की तरफ से दिलीप पांडे मैदान में हैं. दिल्ली की चुनावी सियासत को और जानने के लिए देखिए आओ बहस करें.

Congress announced the names of candidates for all the seven Lok Sabha seats in Delhi, fielding three-time chief minister Sheila Dikshit from North East Delhi, former Union minister Ajay Maken from New Delhi and Olympic bronze medalist Vijender Singh from South Delhi. Delhi will witness a pitched three corner contest in the Lok sabha polls between the BJP, the AAP and the Congress with several heavyweights including former Chief Minister Sheila Dikshit, ex cricketer Gautam Gambhir and Vijender Singh in the fray.

Advertisement
Advertisement