दिल्ली और पंजाब में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी(AAP) में एक बार फिर कलह शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने पार्टी के वाट्स ऐप ग्रुप(WhatsApp) से खुद को बाहर निकाले जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने पर 'आप' विधायक अलका लांबा ने ट्वीट जारी कर कहा ''हार की जिम्मेदारी तय करें मुख्यमंत्री केजरीवाल'', ग्रुप से निकालना हल नहीं. ये दूसरा मौका है जब अलका को पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप से निकाला गया है. इससे पहले दिसंबर 2018 में भी उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया था.
Aam Aadmi Party (AAP) leader Alka Lamba on Saturday claimed that she has been removed from the WhatsApp group which includes party chief Arvind Kejriwal. Chandni Chowk lawmaker claimed that she was removed from the group after praising Naveen Patnaik for winning a fifth term as chief minister of Odisha. Hitting out at Delhi CM Arvind Kejriwal, Alka Lamba tweeted that removing her from the group is not the solution, Kejriwal should take responsibility of Lok Sabha election defeat.