आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली के बिल आधे करने, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, फ्री वाई-फाई, 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे, जनलोकपाल बिल, बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त करने जैसे अहम वादे किए हैं. दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि जो लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं, उनकी और वरिष्ठ नागरिकों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.