आम आदमी पार्टी पर बीजेपी का 'विज्ञापन वार' लगातार चौथे दिन भी जारी है. सोमवार को 'उपद्रवी गोत्र' को भारी विवाद और दोनों पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग तक शिकायत के बाद मंगलवार को बीजेपी ने अपने विज्ञापन में AAP के फर्जी चंदे को मुद्दा बनाया है.