scorecardresearch
 
Advertisement

राजनीति से प्रेरित है वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई-केजरीवाल

राजनीति से प्रेरित है वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने जा रहे हैं. आजतक से बात करते हुए दिल्ली के सीएम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर की जा रही कार्रवाई को पूरी तरह से राजनीतिक बताया. अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि आप जिन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सबूत पेश करते थे आज उनसे पूछताछ जारी है, जिसपर उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही क्यों हो रही है, पांच साल तक केंद्र सरकार क्या कर रही थी?

Arvind Kejriwal is going to an indefinite hunger strike from March 1 to demand Delhi full statehood. Talking to Aajtak, Delhi CM attacked the Center Narendra Modi government. He described the action being taken on Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra husband Robert Vadra as a completely political motivated. Arvind Kejriwal was asked that he was presenting the evidence against Vadra, who was presenting the question to him, he said that why this action is taking place just before Lok Sabha elections, what was the central government doing since five years.

Advertisement
Advertisement