बिहार में पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अपना खाता खोला है. ऐसा करने वाले नेता का नाम कमरुल होदा है, जिन्होंने एआईएमआईएम की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को 10 हजार से ज्यादा मतों से हराया. हालांकि यह सीट कांग्रेस की मानी जाती है, लेकिन इस बार कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही. कमरुल होदा की जीत पर एमआईएम कार्यकर्ताओं ने किशनगंज में जमकर जश्न मनाया. वीडियो देखें.