scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी बोले-पीएम मोदी जल्द पूर्व पीएम बन जाएंगे

ओवैसी बोले-पीएम मोदी जल्द पूर्व पीएम बन जाएंगे

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम को बहस की चुनौती दी है. ओवैसी ने पीएम को खुली बहस की चुनौती दी है. साथ ही ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी जल्द पूर्व पीएम बन जाएंगे. नामपल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछेगा तो मैं केसीआर का नाम प्रस्तावित करूंगा क्योंकि वह राहुल गांधी और मोदी से बेहतर उम्मीदवार हैं. ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दी है. उन्होंने कहा कि मोदी जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे और केसीआर उनकी जगह प्रधानमंत्री बनेंगे. पीएम मोदी हैदराबाद में आज चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. मजेदार बात यह है कि बीजेपी ने हैदराबाद से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

The All India Majlis e Ittehadul Muslimeen(AIMIM) supremo Asaduddin Owaisi has challenged prime minister Narendra Modi to hold debate with him. He also urged people of Hyderabad to vote for Telangana Rashtra Samithi (TRS). While addressing his first rally in Secunderabad parliamentary constituency, he said that if I would be asked to name the PM candidate, my suggestion would be K Chandrashekar Rao because he is far better than Rahul Gandhi and PM Modi.

Advertisement
Advertisement