एग्जिट पोल आने के बाद से ही देश भर में राजनीतिक मुलाकातों का दौर चल रहा है. इसी कवायद में आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बसपा (BSP) प्रमुख मायावती से मिले. अखिलेश ने मायावती के साथ मुलाकात कर फोटो ट्वीट की और लिखा कि अब अगले कदम की तैयारी हो रही है. इस फोटो से अखिलेश संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि नतीजे चाहे जैसे भी हों महागठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद भी कायम रहने वाला है. अखिलेश बीएसपी के साथ इस राजनीतिक दोस्ती को अपने सियासी जोड़-तोड़ के कौशल का टेस्ट मान रहे हैं और अगर नतीजे मनमाफिक न भी रहें तो अखिलेश इतनी जल्दी हथियार डालने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.
As the exit polls of Lok Sabha elections are out, every leader in the country is on various political meet. With respect to this, former Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav and BSP supremo Mayawati had a political meet. After their meet, Akhilesh Yadav posted a picture on twitter with a caption which says, we are getting ready for next step. This photo denotes that they will continue this alliance no matter what the result of the Lok Sabha election would be.