scorecardresearch
 
Advertisement

अखिलेश यादव बोले- हमने गठबंधन का तरीका बीजेपी से ही सीखा है

अखिलेश यादव बोले- हमने गठबंधन का तरीका बीजेपी से ही सीखा है

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव शनिवार को ममता बनर्जी की आयोजित रैली में शिरकत करने के लिए कोलकाता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, वे (बीजेपी) कहते हैं कि विपक्ष के पास दूल्हे (पीएम पद के उम्मीदवार) बहुत हैं, तो जनता जिसे चुनेगी वो ही पीएम बनेगा. लेकिन बीजेपी बताए कि उनके पास विफल पीएम के अलावा किसका चेहरा है. उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन का तरीका बीजेपी से ही सीखा है. चुनाव आते-आते बीजेपी सीबीआई और ईडी से गठबंधन कर रही है और हम लोग जनता की आवाज से गठबंधन कर रहे हैं. और क्या खास रहा अखिलेश यादव के भाषण में जानने के लिए देखें, ये वीडियो.

Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav reached Kolkata on Saturday to attend mega rally organized by Mamta Banerjee. During this, targeting the Bharatiya Janata Party (BJP) Akhilesh Yadav said, They (BJP) says that the opposition has a lot of groom (candidate for PM post), so the people whom he chooses will become PM. But BJP told that he had a face except the failed PM. He also said that we have learned the way of coalition from BJP only. And to see what special Akhilesh Yadav speech, see this video.

Advertisement
Advertisement