अमेठी में नहले पर दहले का गेम शुरू हो गया, पहले राहुल के नामांकन पर सवाल उठा, उसके बाद स्मृति भी घिर गईं. हैरानी ये है कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए ना तो बीजेपी सामने आई और ना ही कांग्रेस. पहले राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठा. अमेठी से निर्दलीय लड़ रहे ध्रुवलाल ने बाकायदा दस्तावेज के साथ निर्वाचन अधिकारी के सामने आपत्ति दर्ज कराई. राहुल के खिलाफ शिकायत पर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि अमेठी के दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार रोहित कुमार ने स्मृति इरानी की डिग्री पर सवाल दागते हुए नामांकन रद्द करने की मांग कर दी. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
On one hand the country is gearing up for the third phase of the Lok Sabha election, and on the other hand the question has been raised over the candidature of the two candidates from Amethi. On one hand, independent candidate Dhruvlal, from Amethi has reached to Election officer to filed complaint against the nomination of Congress President Rahul Gandhi from Amethi. In his complaint, he questioned the nationality and degrees of Rahul Gandhi, on the other hand, another independent candidate Rohit Kumar has questioned the nomination of Smriti Irani .Watch video.