scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल बोले- मोदी शाह ने बेड़ा गर्क कर दिया है

केजरीवाल बोले- मोदी शाह ने बेड़ा गर्क कर दिया है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 70 सालों से दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. 1949 में पूरे देश में जनतंत्र आया, लेकिन दिल्ली के साथ ऐसा नहीं है. यहां के लोग अपनी सरकार तो चुनते हैं, लेकिन सरकार के पास ताकत ही नहीं है. उन्होंने यह बात आजतक के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का शिक्षा, हेल्थ और चीफ सेक्रेटरी कौन बनेगा अब यह केंद्र सरकार तय करती है. उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने देश में नफलत का माहौल पैदा किया है. धर्म, जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है. मोदी-शाह ने 5 साल के अंदर देश का बेड़ा गर्क कर दिया. देखें पूरा इंटरव्यू.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said he is confident that Amit Shah and Narendra Modi are dangerous for the country and hence joining hands with Congress and others is the only option. He was speaking to India Today TV in an exclusive interview. Kejriwal said the police come under the central government but the common people can not meet Prime Minister Narendra Modi or Union Home Minister Rajnath Singh. But they can meet the chief minister.

Advertisement
Advertisement