उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार में लग गई हैं. एक तरफ जहां अमित शाह अयोध्या में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी कन्नौज से जनता को संबोधित करते दिखे. दोनों ही नेताओं ने चुनाव से पहले अपने-अपने मुद्दे और वादे जनता के सामने रखे. बात यहीं तक नहीं रुकी बल्कि दोनों ही नेता एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते भी नजर आए. इस बीच अमित शाह ने अपनी रैली में राम मंदिर से लेकर सपा पर आरोप का सिलसिला जारी रखा. बता दें अमित शाह ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. शाह ने राम मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. देखें वीडियो.
Home Minister Amit Shah continued the series of allegations on SP and also talked about Ram Mandir. After reaching Ayodhya, Amit Shah first visited Hanumangarhi. Shah also held a meeting with the officials of the Ram Mandir Committee. Watch Video to know more.