देशभर में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को लेकर चल रही बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान आया है. अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी का बचाव किया है और कहा कि उन्हें सिर्फ एक फर्जी केस में फंसाया गया था. कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद के नाम पर एक फर्जी केस बनाया गया था, जिसमें उन्हें फंसाया गया था. काफी लंबे समय तक अदालतों में केस चला था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. उन्होंने कहा कि समझौता ब्लास्ट मामले में स्वामी असीमानंद और बाकी सब को छोड़ा गया है, लेकिन किसी ने तो किया है ना. जिसने किया है उसे पहले सीबीआई ने पकड़ा था, लेकिन आज वो कहां है. पहले अमेरिका ने भी लश्कर का नाम लिया था, लेकिन धमाका करने वाले कहां हैं.
Bharatiya Janata Party (BJP) chief Amit Shah on Monday said that Sadhvi Pragya Singh Thakur, a prime accused in the 2008 Malegaon blast case, has been framed on false charges. Amit Shah defended Sadhvi Pragya at a press conference in Kolkata, West Bengal. Sadhvi Pragya, who is out on bail in the Malegaon blast case of 2008, has been fielded by the BJP from Bhopal Lok Sabha constituency in Madhya Pradesh.