scorecardresearch
 
Advertisement

शाह का विपक्ष से सवाल, EVM पर संदेह तो क्यों संभाली थी सत्ता?

शाह का विपक्ष से सवाल, EVM पर संदेह तो क्यों संभाली थी सत्ता?

EVM पर बार-बार विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. लगतार कई ट्वीट कर अमित शाह ने कहा है कि ये 22 पार्टियां हार से बौखला गईं है. उन्होंने कहा कि EVM का विरोध जनादेश का अनादर है. अमित शाह ने सवाल उठाया कि EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाली इन अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी EVM द्वारा हुए चुनावों में विजय प्राप्त की है. यदि उन्हें EVM पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता के सूत्र को क्यों सम्भाला?

After multiple attacks over EVM by the opposition, BJP president Amit Shah counters back. in a series of tweets Shah said that 22 parties are disturbed by the fear of loosing the election. Shah tweeted that the questions on EVM is disrespect of the mandate.

Advertisement
Advertisement