बात हो रही है अमृतसर के अखाड़े की, जहां पर मुकाबला है दो दिग्गजों के बीच. अमृतसर में छिड़ी है दिलचस्प जंग. एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवार हैं अरुण जेटली तो दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह.