scorecardresearch
 
Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर के 'देशभक्त गोडसे' वाले बयान का अनंत हेगड़े ने किया समर्थन

प्रज्ञा ठाकुर के 'देशभक्त गोडसे' वाले बयान का अनंत हेगड़े ने किया समर्थन

मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया तो हंगामा हो गया. भारतीय जनता पार्टी के अलावा पूरे विपक्ष ने इस बयान की निंदा की जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी. लेकिन ये बवाल अभी ढंग से थमा ही नहीं था कि मोदी सरकार में मंत्री अनंत हेगड़े का एक और बयान आ गया, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नाथूराम गोडसे को लेकर 7 दशक के बाद सार्थक चर्चा हो रही होगी.

Anant Kumar Hegde, Union Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship, sprang into the support of BJP candidate Sadhvi Pragya Singh Thakur. He said she does not need to apologise for her Nathuram Godse, a patriot remark. His statement came at the time when Pragya Thakur drew flak from the Opposition leaders and BJP distanced itself from her remark.

Advertisement
Advertisement