scorecardresearch
 
Advertisement

प्रयागराज में मोदी की रैली में लगे मुर्दाबाद के नारे

प्रयागराज में मोदी की रैली में लगे मुर्दाबाद के नारे

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर हमला बोला. लेकिन विजय संकल्प रैली में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब मोदी के भाषण के दौरान ही बीच सभा मे बैठे एक युवक ने काला झंडा दिखा कर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. दरअसल शख्स बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नाराज था. जानकारी आई कि नारा लगाने वाला शख्स समाजवादी पार्टी से जुड़ा है.

Prime Minister Narendra Modi lashed out at Congress and SP, BSP alliance on Thursday during a rally in Prayagraj. PM was shown black flag allegedly by a Samajwadi Party supporter. The man in question also shouted anti modi slogans and was thrashed by BP supporters. Later, he was detained by the police. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement