scorecardresearch
 
Advertisement

आरा: बाबू जगजीवन राम का इलाका, BJP-RJD में कांटे की टक्कर

आरा: बाबू जगजीवन राम का इलाका, BJP-RJD में कांटे की टक्कर

आरा लोकसभा क्षेत्र भोजपुर जिले में आता है. यह भोजपुर जिले का मुख्यालय है. गंगा और सोन नदियों के इलाके में होने के कारण यह काफी उपजाऊ माना जाता है. समता आंदोलन के नेता बाबू जगजीवन राम इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. 2014 में आरा से सांसद चुने गए बीजेपी के आर. के. सिंह(राजकुमार सिंह). वे देश के गृह सचिव भी रह चुके हैं. 2014 के चुनाव में आर. के. सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को हराया. तीसरे स्थान पर सीपीआईएमएल के राजू यादव रहे. चौथे स्थान पर जेडीयू की मीना सिंह रहीं. आरा संसदीय क्षेत्र में 1,555,122 वोटर हैं जिनमें 855,070 पुरुष और 700,052 महिला मतदाता हैं. 2004 के चुनाव में यहां से आरजेडी की कांति सिंह ने सीपीआई(एमएल) के राम नरेश राम को हराया. वहीं 2009 के चुनाव में जेडीयू की मीना सिंह ने बाहुबली रामा सिंह को मात दी थी.

Advertisement
Advertisement