वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें कई बातें ऐसी हैं जो खतरनाक हैं. ऐसा लगता है कि घोषणापत्र में काफी बातें ऐसी हैं जो ऐसा लगता है कि राहुल गांधी के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले दोस्तों ने तैयार किए हैं. ये राष्ट्र की एकता के खिलाफ और देश को तोड़ने वाला काम करते हैं. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा कर रही है कि वह देशद्रोह के अपराध को खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जमानत देना नियम बनाने का वादा किया गया है.
Union Finance Minister Arun Jaitley on Tuesday slammed the Congress, saying it appears that some promises in the party manifesto, which deals with Jammu and Kashmir and the national security, have been drafted by friends of Rahul Gandhi in the tukde-tukde gang.Some of the ideas in the Congress manifesto are positively dangerous, says Finance Minister.