अरूणाचल प्रदेश में एनपीपी विधायक तिरोंग अबो सहित 11 लोगों की हत्या कर दी गई है. विधायक के काफिले को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस निर्मम हत्या कांड में विधायक के परिवार वालों की भी मौत हो गई है. तिरप जिले में उग्रवादियों ने हमला कर एनपीसी विधायक समेत 11 लोगों की हत्या कर दी है. इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को भी गोली लगी है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
NPP MLA Tirong Aboh has been killed in a militant attack in Tirap district of Arunachal Pradesh along with 11 others. It is suspected that militants from National Socialist Council of Nagaland (NSCN) are behind the attack. Personal security officer of Aboh is said to be in critical condition. Watch video.