अमेठी में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई है. दरअसल अमेठी में रोड शो के दौरान केजरीवाल और कुमार विश्वास के काफिले की एक गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया. इस गाड़ी में ना तो केजरीवाल थे और ना ही कुमार विश्वास, लेकिन ये गाड़ी काफिले का हिस्सा थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए.