scorecardresearch
 
Advertisement

थप्पड़ कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- मेरे ऊपर हमले के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

थप्पड़ कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- मेरे ऊपर हमले के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मारा. पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए केजरीवाल पर बार-बार होने वाले हमलों के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पिछले पांच सालों में मुझ पर नौ हमले किए गए. केजरीवाल ने कहा कि हमला मेरे ऊपर नहीं दिल्ली की जनता पर हुआ है, अगर मुझ पर हमला होता है तो ज़िम्मेदारी बीजेपी सरकार की है.

Aam Aadmi Party(AAP) chief and Delhi CM Arvind Kejriwal on Sunday addressed a press conference in the national capital and held Bharatiya Janata Party(BJP) resposible for the attack. Kejriwal was slapped by a man on Saturday when he was campaigning in Moti Nagar area. Arvind Kejriwal said I have been attacked nine times in last five years. Watch this video to listen to him.

Advertisement
Advertisement